सोनभद्र।

जिले की सीमा चार राज्यो बिहार , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से जुड़ती है। जिसमे झारखण्ड और मध्य प्रदेश को रेल मार्ग सोनभद्र को जोड़ता है लेकिन छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य रेल मार्ग से सोनभद्र को नही जोड़ता है। जिसके लिए राज्यसभा में सांसद रामशकल ने सदन में पुरजोर तरीके से आवाज उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का जनपद सोनभद्र अंतिम छोर पर बसा हुआ है, जिसकी सीमाएं चार प्रान्तों छत्तीसगढ़, झारखंड ,मध्य प्रदेश और बिहार से लगी हुई हैं। जहां 22% जनजाति ,24% अनुसूचित जाति तथा 20% पिछड़ी जाति और शेष प्रतिशत आबादी सामान्य वर्ग से है। रेल यातायात की दृष्टि से आज भी यह जिला उपेक्षित है। यदि वाराणसी वाया चोपन अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाए तो लोगों को आवागमन के दृष्टि से काफी सहूलियत हो जाएगी। राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री से मांग किया कि जनहित में वाराणसी वाया चोपन से अंबिकापुर को रेलवे लाइन को जोड़ा जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal