अमान्य विद्यालय व जर्जर भवन मे विद्यालय संचालित हुआ तो होगी कार्यवाही- बीइओ

कोन/सोनभद्र(नवीन कुमार)अमान्य विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा परिषद ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है,इसी क्रम में न्याय पंचायत कोन मे संचालित विशाल मेमोरियल स्कूल पर बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार व दरोगा गिरधारी सिंह ने संयुक्त रूप से शासन के मंशा के अनुरूप एक नोटिस चस्पा करते हुये कहा कि

उक्त विद्यालय अमान्य है इसके अलावा 50 वर्ष पहले बना जर्जर मिट्टी के भवन मे संचालित किया जा रहा था जो पुर्णतः असंवैधानिक है जो कभी भी भवन गिर सकती है जिससे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये सुचना मिलते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने थाना प्रभारी के सहयोग से विद्यालय भवन पर नोटिस चस्पा करते हुये उक्त भवन मे किसी भी हाल मे बच्चों को बैठाने व शिक्षण कार्य करने से मना किया गया है इन्होंने ये भी कहा कि यदी अब उक्त भवन से विद्यालय संचालन हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।जानकारी के अनुसार पिछले सत्र मे भी उक्त भवन मे विद्यालय संचालन बंद कराया गया था।

जिसमे पुनः संचालन होने की सुचना पर खण्ड शिक्षा अधिकारी काफी नाराज दिखे व कहे की इस प्रकार की कोई भी अमान्य व कच्चे भवन मे विद्यालय किसी भी दशा मे संचालन नही होने दिया जायेगा जिस भी क्षेत्र मे संचालन हो रहा हो संबंधित न्याय पंचायत प्रभारी/ सचिव तत्काल सुचना देते हुये बंद कराये बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त/ सरकारी विद्यालयों मे कराये अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।इस प्रकार के सख्त रुख देखते हुये अमान्य विद्यालयों के प्रबंधकों मे हडकंप मच गया है।नोटिस चस्पा करते समय मौके पर बीइओ के अलावा चौकी इंचार्ज बागेसोती गिरधारी सिंह, एबीआरसी विद्यासागर, नीलमणि मिश्रा, एनपीआरसी कोन मन्नीलाल शर्मा मौजूद रहे।

Translate »