शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शाहगंज थाना अंतर्गत उसरी कला मे 11000 बोल्ट की मेन लाईन का रात्रि में तार गिर जाने से भैसा एवं दो भैंस सहित तीन की मौत हो गई।

भैंस स्वामी दयाशंकर पांडेय ने बताया कि जर्जर तार की सूचना विभागीय कर्मचारियों को पुर्व मे दी गई थी लेकिन अनसुना कर दिया गया जिसका खामियाजा तीन भैसों को भुगतना पड़ा। घर के बाहर बांधी गई रात्रि में भैंसों के ऊपर तार टूट कर गिर गया सूचना जब सबस्टेशन को सेलफोन से दिया गया तो बिजली सप्लाई बंद किया गया अगर समय रहते जर्जर तार बदल दिया गया होता तो शायद भैंसों की जान बच जाती। भैंस स्वामी ने लिखित सूचना शाहगंज थाने पर दे दी है और उनकी तहरीर पर भैंसों का पोस्टमार्टम समाचार लिखे जाने तक पशु चिकित्सक के द्वारा कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal