ओबरा / सोनभद्र( सतीश चौबे)महाविद्यालय ओबरा में एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019 में प्रवेश हेतु आवेदन किये हुए सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर 29 जुलाई 2019 को जारी होगी।एम ए प्रथम सेमेस्टर के विषय हिन्दी, समाजशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, राजनीतिशास्त्र
अर्थशास्त्र और एम एससी प्रथम सेमेस्टर के विषय रसायन, भैतिक एवं प्राणि विज्ञान की प्रवेश काउंसिलिंग 31 जुलाई 2019 को एवं एम काम प्रथम सेमेस्टर की काउंसिलिंग 1 अगस्त 2019 को महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे की बीच सम्पन्न होगी।प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग स्थान रिक्त रहने के पश्चात वरियता क्रम के आधार पर दोपहर 2 बजे के बाद कराई जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रवेश काउंसिलिंग हेतु सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र टीसी एवं सीसी हाईस्कूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का अंक पत्र अन्य विश्वविद्यालय के अभ्यर्थी होने की दशा में प्रवजन प्रमाण पत्र, आरक्षण वर्ग से है तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर अभ्यर्थी हेतु आय प्रमाण पत्र, एक या दो वर्ष अन्तराल हो तो नोटरी द्वारा प्रमाणिक शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र एवं बताए हुए समस्त प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य हैं।निर्धारित तिथि और समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी की काउंसिलिंग सम्भव नही होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal