राजकीय महाविद्यालय के छात्राओ को किया गया जागरूक

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बालिका सुरक्षा को लेकर कवच अभियान के तहत जिला स्तरीय टीम के द्वारा जागरुकता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मंगलवार को किया गया।

कार्यक्रम में पधारे महिला कल्याण विभाग डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर साधना मिश्रा ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित कर बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध, छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी अप्रिय घटनाओं के रोकथाम के लिए बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया।जिसमे बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सहायता 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, महिला पावर हेल्प लाइन 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बालिकाओं को जागरुक किया और सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी जानकारी दी।

वही डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर सीमा द्विवेदी ने स्वयं की सुरक्षा के लिए चुप्पी तोड़ने एवं आवाज उठाने साइबर क्राइम आदि विषयों पर जगरूप कर कहा कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आये यदि कोई परेशानी होतो सम्बन्धित हेल्पलाइन के नम्बर पर जानकारी दें।जिला बाल संरक्षण इकाई के वीना राव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर अंधा विश्वास ना करें ना ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं भी बुलाए जाने पर माता पिता से बताकर ही वहां जाए।वही जिला बाल सरंक्षण इकाई से रोमी पाठक ने कहा कि इंटर नेट का इस्तेमाल करते समय अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपनी फोटो, घर की फ़ोटो, मोबाइल नम्बर पासवर्ड आदि कदापि ना शेयर करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बालिका सुरक्षा को लेकर कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ऐसे आयोजन प्रशंसनीय है।बालिकाओं को निर्भीक बनाया जाये ताकि किसी भी समस्या का डट कर सामना कर सकें।

Translate »