गुप्त काशी दर्शन यात्रा का काफिला संस्थापक रवि प्रकाश चौवे के नेतृत्व में सोन त्रिवेणी संगम चोपन से चलकर शिवद्वार धाम

शाहगंजसोनभद्र।(सर्वेश कुमार) छह दिवसीय गुप्त काशी दर्शन यात्रा का काफिला संस्थापक रवि प्रकाश चौवे के नेतृत्व में सोन त्रिवेणी संगम चोपन से चलकर शिवद्वार धाम होते हुए शाहगंज बाजार से गौरीशंकर मंदिर पर पहुंचा तो ग्राम प्रधान हरिशंकर श्रीवास्तव बनौरा द्वितीय के द्वारा सभी यात्रा में शामिल अतिथियों का स्वागत किया गया और वहाँ सभी यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा दर्शन पूजन के बाद मंदिर प्रागंण हर हर महादेव के स्वर से गुजायमान हो उठा।गुप्त काशी दर्शन यात्रा प्रतिवर्ष श्रावण मास में 18 से 23 तारीख तक चलकर पुरी होती हैं इस यात्रा की शुरुआत सन् 2012 मे पांच लोगों के द्वारा किया गया। इस वर्ष 622 किमी०की लंबी यात्रा में शामिल 45 सदस्यीय टीम रास्ते में पडने वाले दो दर्जन से ऊपर मंदिरों में दर्शन पूजन के उपरांत बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी की ओर प्रस्थान की जहाँ यात्रा का समापन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद होगा। गुप्त काशी यात्रा में शामिल विपिन मिश्रा,स्वामी विजय नारायणाचार्य जी,सुर्यभान सिंह, राजु चौवे, अनुपम त्रिपाठी, संदीप पांडेय, कु० रुबी गुप्ता, गुरुचरणनंद सरस्वती जी महाराज, प्रयागगिरी जी महराज,प्रशांत मिश्रा, राजेश अग्रहरी सहित अन्य लोगों ने यात्रा में भाग लिया।

Translate »