
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):पवित्र श्रावण मास में बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का पहला जत्था गुरुवार को बीजपुर से रवाना हुआ । बीजपुर क्षेत्र के डोडहर ,सिरसोती ,जरहां ,नेमना आदि गांव से लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा कांवरिया रिहंद कांवरिया संघ के बुक बस के माध्यम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए । रिहंद कांवरिया संघ के संयोजक रामप्रवेश गुप्ता और आयोजक पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में कांवरियों ने पहले मां दूधहिया देवी मंदिर पर पूजन अर्चन कर बोल बम के नारे के साथ रवाना हुए । कांवरियों का जत्था सुल्तानपुर से जल उठाकर पैदल चलकर बोल बम पहुंचेगा । जत्थे में धर्मजीत गुप्ता, अमित, सुनील,विशाल,नान्हू यादव आदि भक्तगण उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal