सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके के मूर्तियां ग्राम सभा के धुभ्भा टोला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में और गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गया। इस पूरे मामले पर
पूर्व सांसद भाजपा छोटेलाल खरवार ने खुलासा करते हुए बताया कि,
17दिसम्बर 1955 को तहसीलदार रबर्ट्सगंज ने ग्राम समाज की 638 बीघा जमीन आदर्श कॉपरेटिव सोसाइटी के नाम कर दिया था। जो 1966 में सहकारिता समिति अधिनियम यूपी स्वतः समाप्त हो गया। इसके बावजूद भी 6 सितंबर में 1989 को मिर्जापुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आईएएस प्रभात मिश्रा व आशा मिश्रा , विनीता शर्मा और भानु शर्मा के नाम कर दिया गया। जो 17 अक्टूबर 2017 में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त को बैनामा कर दिया जिसकी दाखिल खारिज 6 फरवरी 2019 में हुई है। जिसकी अपील आदिवासी लोग मण्डलायुक्त के पास अपील करने आज जा रहे थे। आगे पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार नेकहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी अधिकारी ,कर्मचारी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि मामले की जानकारी जिला अधिकारी समेत जिले के सभी आला अधिकारियों को थी। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया यह लापरवाही ही है।बताते चले वही जनपद सोनभद्र में इतनी बड़ी गोली कांड के बाद दौरे पर आए एडीजी वाराणसी जोन बृजलाल ने बताया कि जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं घायलों में से पांच लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष हर पहलुओं पर जांच की जा रही है घटनास्थल की जांच के लिए मैं जा रहा हूं।