
(अरुण पांडेय /विवेकानंद)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के मजीठ गांव मे एक बृद्ध को जमीनी विवाद को लेकर लाठी डन्डा व पत्थरों से मार कर मौत के घाट उतार दिया है।परिजनो के कथनानुसार अनुसार( मृतक) रामधनी पुत्र स्वर्गीय रामसिंह उम्र लगभग 75 वर्ष 14जुलाई 2019की रात लगभग 10बजे तेलजर लोहार के पास जा रहा था।उनके साथ रामअवतार पुत्र रामसिंह निवासी सहगोडा( घघरी ) अर्जुन सिह व रामलाल पुत्र गण स्व.महिपत निवासी मजीठ थाना बभनी भी जा रहे थे। गांव के ही पुलिया के पास रामधनी की कराहने की आवाज सुनाई दी आवज सुनकर रामधनी का लडका पन्नालाल दौडकर पास गया नजदीक पहुचने पर देखा कि रामलाल के हाथ मे बांस की लाठी व अर्जुन सिह के हाथ मे प्लास्टिक का बोरा व रामअवतार के हाथ मे पत्थर का टुकडा था। पन्नालाल को देख कर लाठी बोरा व पत्थर झाडी के पास फेक कर तीनो भाग गये। मृतक के लडके पन्ना लाल का कहना है जब मै पिता के पास जाकर देखा तो अवाक रह गया उनकी मौत हो चुकी थी ।पन्ना लाल का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर इन लोगो ने मेरे पिता की हत्या कर दिये है।सुचना पर पहुची बभनी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के पश्वात अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal