सोनभद्र। देश के 115 व प्रदेश के 8 अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल सोनभद्र को इस कलंक से बाहर निकालने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर बिजली, पानी ,स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर विकास किया जा रहा है लेकिन सभी दावों की पोल बरसात ने खोल कर रख दिया है। पहली ही बरसात में जिले के मुख्य पशु अस्पताल में पानी भर गया है। जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य पशु चिकित्सालय पर प्रदर्शन किया। जिस पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि यह मुख्य पशु चिकित्सालय है जहां जिले भर के पशु पालक आते है लेकिन पहली ही बरसात में पानी भर जाने से पशु पालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही मुख्य चिकित्सक ने कहा कि अस्पताल परिसर में बरसात का पानी भर जाने की वजह से दिक्कत हो रही है लेकिन व्यवस्था किया जा रहा है। नया भवन बन रहा है जिसके बाद इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
सोनभद्र में मुख्य पशु चिकित्सालय में पहली बरसात में ही पानी भर गया जिसने सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दिया। चिकित्सालय में पानी भर जाने से अस्पताल के डाक्टरों समेत अन्य लोगों को आने-जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पशु अस्पताल में पानी भरा देख सपा कार्यकर्ता भड़क गए और अस्पताल के सामने जिला प्रशासन मुर्दाबाद पशु अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि हम लोग पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं को लेकर दिखाने के लिए आते हैं लेकिन यहां पर एक हफ्ते से पानी भरा हुआ है जिसको लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से पानी निकालने के लिए मान भी किया लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पाई है यह मुख्य पशु चिकित्सालय है यहां पर एक शब्द से पानी काजल जमा हुआ है जिसके कारण कोई भी आ पशुओं को लेकर नहीं आ रहा है और डॉक्टर भी समय से नहीं बैठ रहे है।
वहीं पशु चिकित्सालय के डॉक्टर एके कुशवाहा ने बताया कि व्यवस्था किया जा रहा है मिट्टी डाली आ रही है पीछे नई बिल्डिंग से बन रही हैं या अस्पताल सामने से पीछे शिफ्ट हो जाएगा बन रहा है और सामने पूरा ऊंचा हो जाएगा फिर हाल आने जाने के लिए कंप्लेन व्यवस्था बनाया गया है जो लोग आ रहे हैं उनके लिए पास में व्यवस्था कराई गई है दिक्कत है लेकिन उसका समाधान जल्द किया जाएगा