केवीएस टीचर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को होगी जारी

शिक्षा डेस्क।केंद्रीय विद्यालय संगठन 8 जुलाई (सोमवार) को शिक्षकों के 7 हजार 622 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बताते चले कि केंद्रीय विद्यालय संगठन 8 जुलाई सोमवार को शिक्षकों के 7 हजार 622 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया इस साल फरवरी में पूरी कर ली गई थी। केवीएस (KVS) ने 2018 में अधिकारी, टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। केवीएस ने अभी तक 1 हजार 944 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है और उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी कर दिए गए हैं।

KVS teachers recruitment exam results : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉग इन करें

-‘download result link’ पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

4 डिप्टी कमिशनर, 3 उप प्रधानाचार्य, 3 हजार 73 टीजीटी, 3 हजार पीआरटी, 31 सहायक सेक्शन अधिकारी, 269 वरिष्ठ सचिवालय सहायक, 38 स्टेनो (Grade II) और 684 जूनियर सचिवालय सहायक सहित 7 हजार 499 पदों का रिजल्ट घोषित करना अभी बाकी है।

Translate »