अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर खनन विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सौंपा पत्र

सोनभद्र।जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देशन में लगातार अवैध खनन व अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहा अभियान के क्रम में अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर रविवार की शाम लगभग 5 बजे सदर तहसील स्थित अघोरी खास ग्राम चौरा टोला थाना जुगैल में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान चौरा टोला के नदी में अवैध खनन व परिवहन का चिन्ह पाया गया।जबकि एक टिपर बालू मौके पर रास्ते में गिरा हुआ पाया गया।

जिसके बाद मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से पूछताछ व जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि रात के अंधेरे में अघोरी खास के ग्राम प्रधान निवासी स्थानीय द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के साथ अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है।जबकि बालू/मौरंग की अवैध खनन परिवहन उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 1963 के नियम 3,57,70 तथा खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 4/21 तथा भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। जिस पर खनन निरीक्षक जीके दत्ता द्वारा थाना जुगैल को कार्यवाही हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पत्र सौंप दिया गया है।

Translate »