गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)दो वर्षो से उपेक्षित तेलाई चकरिया सम्पर्क का सुध नहीं प्रशासन को।
सङक बना कुआ अब तक दर्जनों पशु पंक्षी समेत रागीर गिर कर हुए चोटिल
सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी स्थित तेलाई चकरिया सम्पर्क मार्ग का निर्माण लगभग २५ वर्ष पुर्व बनवाया गया सङक निर्माण से आज तक इस सङक की मरम्मत तक नहीं कराया गया था जिससे तेलाई चकरिया से धौराडिह सातनम्बर सम्पर्क मार्ग ५ किमी सङक गढ्ढो में तब्दील था ।
दो वर्ष पुर्व तेज वर्षांत के कारण सङक मध्म बना पुलिया भी धराशाही के साथ सम्पूर्ण पुलिया आज के परिवेश में कुआ का रूप धारण कर लिया है।खतरनाक सम्पर्क मार्ग होने के कारण आये दिन पशु पंक्षी के साथ आम राहगीर गिर कर चोटिल तो होते है ।वहीं बङी छोटी वाहनों का आवागमन पुर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है।
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों समेत प्रधान व जनप्रतिनिधिओ ने भी कई बार सम्बन्धित विभागीय लोगों को अवगत करा चुके है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।