सोनभद्र। जिले के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त कराने के लिए शासनादेशानुसार अभियान चलाकर जिले के सभी बैंकों के शाखाअें पर मंगलवार और बृहस्पतिवार को कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करायें। अब किसानों के साथ ही पशु पालक व मत्स्य पालक को भी किसान केडिट कार्ड उपलब्ध करायें।
जिले का 7 हजार 834 किसान क्रेडिट कार्ड के सापेक्ष 10 हजार का लक्ष्य मानकर ज्यादा से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करायी जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शासनादेशानुसार जिला स्तरीय समन्वय समिति की विशेष बैठक आयोजित करके सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 01 जुलाई, 2019 से अभियान चलाकर किसानों के साथ ही अब पशु पालक व मत्स्य पालक को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जिले के पात्र किसानों,पशु पालकों और मत्स्य पालकों से गुजारिस की है कि वे अपने करीबी बैंकों पर मंगलवार और बृहस्पतिवार को अपनी खतौनी, आधार कार्ड व फोटो के साथ जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें। उन्होंने बैंकर्स को सचेत करते हुए कहा कि 3 लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड पर नियमानुसार कोई चार्ज न लें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शाखाओं पर मंगलवार और बृहस्पतिवार को आयोजित कैम्प में बैंक के अलावा कृषि, राजस्व, सहकारिता,पशु धन आदि विभाग के कार्मिकों की भी ड्यूटी लगायी जाय और कम से कम 10-10 किसान क्रेडिट कार्ड प्रत्येक बैंक शाखाओं से जारी कराया जाय। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय व लीड बैंक प्रबन्धक एस0डी0 संतोषी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि हर हाल में शासनादेशानुसार कैम्प लगाकर बैंकों के लक्ष्यों को पूरा किया जाय और कार्य में रूचि न लेने वाले बैंकर्स के खिलाफ जरूरत पड़ने पर उनके प्रदेश स्तरीय प्रभारी को अवगत कराते हुए लापरवाहों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी किया। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल बैंकर्स के अधिकारीगण मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए 15 जुलाई, 2019 तक की तारीख निर्धारित कर दी।