सोनभद्र,शक्तिनगर।शुक्रवार 5जुलाई को ऊर्जांचल के एक मात्र हिन्दू धर्म शास्त्र एवं वैदिक कर्मकांड , ज्योतिष विज्ञान के उद्देश्य से स्थापित “ऊर्जांचल वैदिक गुरूकुलम् ” शिक्षण संस्थान मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में द्वितीय सत्र का आरंभ प्रथम प्रवेशी बटुकों के उपनयन संस्कार से हुआ। उक्त अवसर पर वैदिक संस्थान के संरक्षक स्वामी सत्य देव दास महराज प्रबंधक डॉ मुनिष मिश्र एवं अध्यक्ष अजित तिवारी के साथ बटुकों के माता पिता व कई संभ्रांत सपत्निक मौजूद हो उपनयन संस्कार के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया ।आचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद शास्त्री एवं संस्थान के वेदाचार्य प्रधानाचार्य ने पूरे रिति-निति एवं वैदिक विधाओं से नवीन बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया । उपस्थित महिलाओं ने मंगलगीत से कार्यक्रम को भक्ति पूर्ण बना दिया । अंत में ब्रम्हचर्य आश्रम गमन की प्रक्रिया के तौर पर उपस्थित संभ्रांत अतिथियों ने सपत्निक बटुकों को अन्न , वस्त्र, द्रव्य एवं पूजन आसन व वैदिक पठन-पाठन सामग्रियों का दान देकर उनको हिन्दू धर्म एवं संस्कार परंपरा को और मजबूती से समाज में स्थापित करने एवं कुरूतियों को नष्ट करने हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की । उक्त अवसर पर प्रमुख लोगों में आर के उपाध्याय, अजित तिवारी, अमरेश पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान कोटा प्रमोद तिवारी, श्रीमती दुर्गावती सिंह, श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती किरन पाण्डेय मिश्रा, एवं श्रीमती सुषमा उपाध्याय मौजूद रही ।
आरती प्रसाद से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।।