(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपकी के बघमड़वा गांव में बुधवार को मध्यरात्रि अपने घर मे चारपायी पर सो रही बच्ची को विषैले जंतु ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चपकी ग्राम पंचायत के बघमड़वा निवासी गरिमा पुत्री रामफल उम्र 13 वर्ष बुधवार की रात खाना खाकर सो रही थी तभी किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन जब तक वाहन की ब्यवस्था करते तब तक उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुँचे प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने बताया कि बच्ची के हाथ पर जहरीले सर्प ने काट लिया है सर्प घर मे ही है परिजन डरे सहमे है इसलिए सपेरा बुलाया गया है ।घटना की सूचना उपजिलाधिकारी को दे दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal