नगवां ब्लॉक में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई

वैनी सोनभद्र ।सुनील शुक्ला

आज दिनांक 12/04/2019, दिन- शुक्रवार को नगवां ब्लॉक में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी। सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दुबे जी व अन्य शिक्षकों ने ब्लॉक प्रमुख नगवां श्री प्रशांत सिंह जी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनदंन किया। रैली का शुभारम्भ बी आर सी नगवां से मुख्य अतिथि श्री प्रशांत सिंह, ब्लॉक प्रमुख नगवां व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दुबे जी ने सरस्वती जी की पूजन व फीता काटकर तथा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा रैली को सम्बोधित कर रैली में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों तथा शिक्षको को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। रैली बी आर सी प्रांगण से प्रारंभ होकर वैनी बाजार होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां पर समाप्त हुई जहाँ बच्चों को जलपान दिया गया।रैली के दौरान बच्चों तथा शिक्षकों ने *”सोन पढ़ेगा- सोन बढ़ेगा”* , *”

आधी रोटी खायेंगे- स्कूल पढ़ने जायेंगे”* आदि नारों के द्वारा बच्चों,ग्रामीणों तथा अभिभावकों को जागरूक किया। रैली में श्री प्रशांत सिंह जी ने कहा कि शिक्षा हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है इसी के द्वारा हम लोग अपना तथा अपने बच्चों का भविष्य बेहतर कर सकते है।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजने के लिए भी प्रेरित व उनका आह्वान किया जिससे उनके बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके।रैली में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी ग्रामीणों को बच्चों के शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तथा शिक्षा के महत्व को बताते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के लिए किये जाने वाले अच्छे कार्य को भी बताया। रैली के अंत में बी आर सी नगवां में खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दूबे जी ने बी आर सी, एन पी आर सी व अध्यापकों की एक बैठक आयोजित कर सभी को शिक्षा से जोड़ने तथा शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ में सहयोग के प्रेरित मिया तथा विभिन्न विभागीय निर्देश भी दिये। इस मौके पर बी आर सी अरविंद पाण्डेय,उमाकांत पाण्डेय,शहनाज बनो, अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, एन पी आर सी रामचंद्र यादव, आनंद देव पांडेय, नीरज सिंह,रवि प्रकाश,अब्दुल राफे खान,सतीश,दीक्षा कौशल, मनीषा वर्मा, प्रियंका, अहमद, अखिलेश, राधेश्याम पाल, श्रीकांत दुबे,, महेंद्र,संतोष, रवि शंकर,विनोद मौर्य व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Translate »