सिगरौली।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 10 अधिकारी एवं 95 कर्मचारी रविवार को सेवानिवृत्त हुए, जिनमें कंपनी मुख्यालय के सहायक फोरमैन (ई॰ एंड एम॰) श्री जोगिंदर सिंह और ड्राइवर श्री तिलकू राम एवं श्री सुखेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे। सेवानिवृत्त हुए लोगो के सम्मान में सोमवार को कंपनी मुख्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि और निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी॰ एम॰ प्रसाद एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन.एन. ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर आज तक एनसीएल ने सफलता की जो बुलंदियां हासिल की हैं, उनमें कंपनी के सभी कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया है। साथ ही, कंपनी ने भी अपने कर्मियों एवं उनके परिजनों को सभी जरूरी सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और कंपनी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सभी कर्मियों का दायित्व है।
निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री पाण्डेय ने कहा कि सभी सेवानिवृत कर्मी बेहद कर्मठ एवं अपने काम के प्रति समर्पित थे और ऐसे कर्मियों का सेवानिवृत्त होना कंपनी के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। श्री पाण्डेय ने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिवार को उनके उज्जवल भविष्य हेतु एनसीएल परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन.एन. ठाकुर ने रिटायर हुए कर्मियों से सेवानिवृति देय के रूप में मिले धन के सही इस्तेमाल एवं निवेश करनी की अपील की, क्योंकि यह किसी भी कर्मी के जीवन भर की गाढ़ी कमाई होती है। रिटायरमेंट के बाद कंपनी की ओर से मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं की तफसील से जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने सेवानिवृत्त कर्मियों के पारिजनों से उनका खयाल रखने को कहा।
सभी सेवानिवृत हुए कर्मियों ने कार्यक्रम में एनसीएल में अपनी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत हुए लोगों के साथ अपने संस्मरण याद किए।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।