शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शाहगंज थाना इलाके के ढुटेर गांव में बीती रात एक ही परिवार के दो नवजात मासूम बच्चों के अपहरण का मामला प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों द्वारा तत्काल मामले की सूचना शाहगंज पुलिस को दिया गया।जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है ।

जानाकरी के अनुसार शाहगंज थाना इलाके के सुभायन पासवान निवासी ढुटेर की दो पुत्रियों की शादी दो वर्ष पुर्व बघेल कालोनी,फिरोजाबाद मे हुई थी,दोनों लडकियाँ एक सप्ताह पुर्व माईके आई थी,दोनों को आठ मास के एक-एक बच्चे हैं।बुद्धवार की रात में जबरजस्ती दोनों महिलाओ के पति कार से आये और मारपीट कर पत्नी से दोनों बच्चों को छीन ले गए।घटना की जानकारी पुलिस को तत्काल परिवार के द्वारा दिया गया। मौके पर पहुचे एसएसओ भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि पिता के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal