कोयला चोरी मामले में अंतत कोल माफिया आरोपी डी के झा को  को शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शक्तिनगर/सोनभद्र ।कोयला चोरी मामले में अंतत कोल माफिया आरोपी डी के झा को को शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बताते चले बीते दिनों बीना के कृष्णशिला परियोजना से आरोपी आरोपी धर्मेंद्र झा पुत्र रमाकांत निवासी भगत सिंह कालोनी सिंगरौली के मिलीभगत से कोयला चोरी करके चालक द्वारा भगा रहे टेलर एनसीएल बीना परियोजना के अंदर पलट गयी थी।एनसीएल बीना परियोजना के सुरक्षा प्रहरी की तहरीर पर शक्तिनगर पुलिस ने थाना में मुकदमा अपराध संख्या 82/19 आइपीसी की धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया गया था।जांच में जुटी बीना चौकी इंचार्ज अभिनव बर्मा ने कार्यवाही को गति प्रदान की।आरोप प्रत्यारोप के स्थिति को देखते शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह ने एक टीम गठित कर मुखबिर की सुचना पे दबिश देकर आरोपी रामधारी पुत्र चेत लाल निवासी चुरकी थाना मोरवा जिला सिंगरौली व दूसरे आरोपी धर्मेंद्र झा पुत्र रमाकांत निवासी भगत सिंह कालोनी सिंगरौली को धारा 379,411 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वही एक अन्य मामले में बीते दिनों कोयला चोरी कर भाग रहे खड़िया निवासी की एक टेलर को लोगो ने पकड़ा था।जिसमे दो लोगो के खिलाफ शक्तिनगर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 90/19 आइपीसी की धारा 379,411में मुक़दमा दर्ज किया गया था।उक्त मामले में एक आरोपी बाबूराम पुत्र बल्लभ जायसवाल को मुखबिर की सुचना पे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही आशीष सिंह ने बताया के इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।

Translate »