छग में बारिस होने से सूखे कनहर नदी बही जलधारा

दुद्धी ।छग में हुई बारिस से महीनों से सूखे पड़े कनहर नदी की जलधारा मंगलवार को बहने लगी जिससे जलीय जीव-जंतुओं तथा पशु -पक्षियों को काफी राहत मिलती हुई नजर आ रही हैं ।

रविवार को छतीसगढ़ के सीमावर्तीय इलाकों में बरसात होने से कनहर नदी में जलधारा शुरू हो गई ।कनहर नदी की जलधारा बड़ने से कनहर परियोजना को भी राहत मिली है क्योंकि कनहर नदी में पानी नही होने से कनहर डैम का कार्य प्रभावित हो रही थी ।लेकिन मानसून से पहले क्षेत्र में बरसात होने से महीनों से पानी के लिए जूझ रहे जंगली जानवरों सहित अन्य पशु पक्षियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं ।
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण कनहर नदी इस बार काफी पहले फरवरी-मार्च में ही नदी की जलधारा जहा तहा छोड़कर कुंद पड़ गई थी तब से लेकर आज तक कनहर नदी की जलधारा पूरी तरह प्रवाहित नही हो सकी थी लेकिन रविवार और सोमवार को छतीसगढ़ में बरसात होने से कनहर नदी की जलधारा शुरू हो गई हैं ।

Translate »