विनय कुमार बिंद अवर अभियंता के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

सोनभद्र।आज विनय कुमार बिंद अवर अभियंता 33 /11 kv विद्युत उपकेंद्र अक्ससौली के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के कारण मंडल मिर्जापुर के आक्रोशित अवर अभियंता द्वारा लगातार शांतिपूर्वक 19 जून 2019 से ध्यान आकर्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय के सम्मुख मंडल के तीन जनपद के अभियंता द्वारा 22 जून 2109 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ध्यान आकर्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, प्रशासन की द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा हैकि अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा परंतु आज तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं । 18 जून 2019 को अवर अभियंता संगठन में पदाधिकारियों की पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से उनके कार्यालय में वार्ता हुई थी जिसमे पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा दिनांक 21 जून 2019 तक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था। पुनः पुलिस अधीक्षक से 22 जून 2019 को फोन पर बात हुई तो उन्होंने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कराने की बात कही थी।इसी क्रम में 23 जून 2019 को कुमार संगठन के पदाधिकारी में द्वारा फोन पर पुलिस अधीक्षक से वार्ता के दौरान उन्होंने ने उसी दिन रात्रि गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था किंतु आज 24 जून से 2019 तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे प्रतीत होता है कि मिर्जापुर पुलिस प्रशासन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इससे विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी गढ़ में भय का वातावरण व्याप्त है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन मिर्जापुर क्षेत्र के सदस्यों में मिर्जापुर जनपद पुलिस के रवैए को लेकर निराशा एवं रोष है सभा में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता द्वारा विभागीय सिम कार्ड को मुख्य अभियंता महोदय को स्थानांतरित कर दिया जाए एवं अपनी सुरक्षा को देखते हुए मुख्य अभियंता मिर्जापुर के समक्ष बैठकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सत्याग्रह करेंगे इस कारण उत्पन्न किसी भी तरह की औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी l आज के बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला ने किया तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने किया इस दौरान राम सिंह , उमेश गौतम, विजय पटेल,अमित सिंह इंजीनियर अमन चतुर्वेदी, आलोक ओझा, चंद्रकांत मेहता, विनोद यादव , ब्रह्मदत्त पटेल श्री पंकज सिंह , सोनू प्रसाद, नमो नारायण राय समेत विद्यांचल मंडल के समस्त अवर अभियंता एवं प्रौन्नत अभियंता मौजूद रहेl

Translate »