अनपरा/सोनभद्र ।अनपरा में युवती का बीते दिनों मिले नरकंकाल का खुलासा आरोपी प्रेमी गिरफ्तार।बताते चले कि रामनंदन केवट पुत्र बुल्लू केवट निवासी सिदहवा कुलडोमरी ने अनपरा थाने तहरीर दी कि कुमारी प्रियंका पुत्री रामनंदन केवट का शव का कंकाल, कपड़ा एवं घड़ी क्षत विक्षत स्थिति में उसके घर से 100 मीटर की दुरी पे झाड़ियों में बिखरा पड़ा है।रामनंदन केवट की पुत्री 25 अप्रैल को घर से विनोद पुत्र केवल केवट निवासी खटखरी बैढन के साथ घर चली गयी थी।रामनंदन केवट ने आरोप लगाया के विनोद ही उसकी पुत्री को मारकर उसका शव झाड़ियोमें छुपाकर भागा है।अनपरा पुलिस ने आरोपी विनोद केवट के खिलाफ आइपीसी की धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियो के तलाश में जुट गये थे।क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय ने आरोपी को पकड़ने के लिये एसएचओ शैलेश राय के नेतृत्व में टीम गठित की।जिसमे एसएचओ शैलेश राय,एसएसआइ सर्वानंद यादव,कांस्टेबल अजय यादव,कांस्टेबल विनोद शामिल थे।गठित टीम ने मुखबीर के सूचना पर हत्या के आरोपी विनोद केवट को घेरा बंदी कर अनपरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आरोपी के पास सेएक अदद टच स्क्रीन मोबाइल सहित मृतका का एक मोबाइल बरामद किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal