बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी विकासखंड के ग्राम पंचायत सवंरा में ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसके अंतर्गत गांव की जुड़ी समस्याओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई
जिससे ग्राम प्रधान सुमन दुबे ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने सरकारी योजनाओं से वंचित रह गया हो तो मेरी सूची में तत्काल अपना नाम दर्ज कराएं और प्रधान प्रतिनिधि संतोष दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल स्वछ भारत मिशन की ओर है जो सफलता की ओर अग्रसर है अगला मिशन पानी की ओर होगा उन्होंने यह भी बताया कि आज बहोत सारे शौचालय बन जाने के बाद भी प्रयोग विहीन पड़े हुए हैं जिसके दो कारण हैं एक तो पानी की समस्या दूसरा जन जागरूकता का अभाव।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जैसे देश को स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया वैसे हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने हेतु उनका अगला शोध पानी पर होगा जिससे हर व्यक्ति अपने आवश्यकतानुसार अपनी खेती भी कर सके और देश भी स्वच्छ रह सके इस मौके पर पचासो ग्रामीण मौजूद रहे।