72 घंटे से अघोषित बिजली कटौती से ग्रामिणो मे आक्रोश

बभनी/सोनभद्र(अरूण पाण्डेय) बभनी विकासखन्ड बभनी के विद्युतउप केन्द्र बभनी के दर्जन भर से ऊपर गाँव चौना घघरा कोंगा धनखोर फरीपान सागोबाध बैना बेलहरा अहिरबुढवा समेत अन्य गाँव मे 72 घंटे से ही बिजली कटौती की गई है। जिससे स्थानीय ग्रामिणों में काफी नाराजगी ब्याप्त है। हल्का बुंदा बुंदी बारिश में 72 घंटे से सप्लाई बाधित है तो अभी पुरा बरसात मे विधुत आपूर्ति कैसे होगा। सरकार के द्वारा बनाया गये नियम ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे को उनके ही अधिकारी खोखला साबित करते हुवे मस्त है इस तरह के विधुत विभाग के चुपी साधे हुए रवैये को देख ग्रामीण द्वारा तरह-तरह के चर्चा कर रहे है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बिजली की व्यवस्थाओं को सुधार करने की मांग की है।

Translate »