दुद्धी।(भीमकुमार)जनपद के पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देश पर कस्बों में रात भर हूटर बजाकर गश्त करने वाली कोतवाली पुलिस शनिवार की रात डेढ़ बजे दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर जा धमकी। अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्र ने संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ भी की।छोटे बच्चे के साथ जा रहे बिहार निवासी सीताराम से बच्चे के बारे में पूछा तथा बच्चे को बड़े भाई का लड़का बताने पर मोबाईल से बड़े भाई से बात कर बच्चे की बाबत तस्दीक़ किया। बताना मुनासिब होगा कि पूरब मोहाल, राबर्ट्सगंज सोनभद्र के निवासी पप्पू पुत्र रामदेव के दो पुत्र गोलू उम्र-4 वर्ष तथा अंशु उम्र-3 वर्ष का अपहरण किए जाने की सूचना शुक्रवार को स्थानीय थाना राबर्ट्सगंज डायल-100 को प्राप्त हुई थी।इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियान के तौर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीगण/समस्त थाना प्रभारी को तत्काल सक्रिय होकर गहन छानबीन एवं सघन चेकिंग/तलाशी हेतु विशेष निर्देश दिये गए। जिसके क्रम मे थाना राबर्ट्गंज पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा सब्जी मंडी परिसर रा.गंज से एक मंदबुद्धि व्यक्ति के पास से दोनो बच्चो को बरामद कर सकुशल उनके परिवार को सुपुर्द किया गया। ऐसी घटनाओं से दुद्धी क्षेत्र को महफूज़ रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने शनिवार की पूरी रात विशेष अभियान चलाकर नगर के अमवार, म्योरपुर, विंढमगंज तथा रावर्ट्सगंज आदि बस स्टैंडों के अलावा रेलवे स्टेशन पहुंचकर संदिग्धों की सघन तलाशी ली। पुलिस की गश्ती टीम में चिंतामणि, सुधीर यादव, सत्यप्रकाश, यशवंत सरोज आदि शामिल रहे।