गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मीतापुर ग्राम पंचायत मंगलवार की माध्य रात्रिकाल विजय कुमार साहनी पुत्र स्व जग्गु राम साहनी के मकान में बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से आग लगने से मकान के सभी कमरो में आग की लपटे फैल गयी।

घर के सभी लोग उस समय छत पर सो रहे थे आग की लपटे कुछ घन्टो में इतना तेज हो गया कि आग की लपटे से छत गर्म होने के साथ आग की लपटे छत तक आने लगी तो घर के सभी परिजनो के नीद खुल गयी

आग की माजरा देख सभी लोग छत से कुद कर अपनी जान बचाई और पास पङोस के लोगों को आवाज देने के साथ फायर बिग्रेड को सुचना देते देते घर में ४० हजार नगद के साथ मोटर साईकिल घर के गृहस्त का सभी समान गहने ज़ेवरात सभी दस्तावेज जल कर खाक हो गया था ।परिजनो और घर के मुखिया ने जिलाधिकारी को पत्रक लिख कर जांच कर उचित मुआवाजे की माग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal