सोनभद्र।शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। जन समस्याओ का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाय। लाभार्थीपरक योजनाओ के लम्बित प्रकरणो को 15 दिनो के अन्दर निस्तारित किया जाय। जन स्वास्थ्य व गोवंश सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। उक्त निर्देश मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में आयोजित जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धितों को दिये।

मौके पर मौजूद सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए दिषा निर्देष देते हुए। उन्होने कहॉ कि लक्षित योजनाओं को हर हाल में पूरा कराया जाय, लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं/विभागां को चिन्हाकिंत करते हुए जरूरत पड़ने पर प्रभावी कार्यवाही भी करायी जाय। जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास परक कार्यक्रमों व लाभार्थीपरक स्कीमों, विद्युतीकरण, सरकारी भवनों/अस्पतालों, सम्पर्क मार्गा, गोवंष आश्रय स्थलों आदि के निर्माण पर विषेष ध्यान देते हुए लक्षित योजनाओं के समय से पूरा करते हुए राज्य एवरेज को हर हाल में प्राप्त किया जाय। बैठक में लक्ष्य पूरा न करने वाले विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को उन्होंने निर्देशित किया कि वें 15 दिनो के अन्दर लम्बित कार्यो को पूरा करना सुनिष्चित करे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के लिए रकम नहीं मिल सकी है, वे तत्काल अपनी मांग शासन स्तर पर भेजे और जो बजट प्राप्त हुए हैं, उसकी रिपोर्ट से भी अवगत कराये। उन्होने कहा कि शासन संदर्भ, मुख्य मंत्री जी संदर्भ, आई0जी0आर0एस0 संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, परिषद आयुक्त व मुलाकाती संदर्भों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाय। बैठक में मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार जिलाधिकारी अंकित कुमार के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह,डिप्टी कलेक्टर सुषील यादव जिलाविकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेषक आर0एस0 मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, मुख्य अधीक्षक डा0 पी0वी0 गौतम सहित अन्य सम्बन्धीगण मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal