सोनभद्र। युवा भारत/भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में रामलीला मैदान चुर्क में चल रहे 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर में दिप प्रज्वलन व मंत्रोच्चार के पश्चात प्रशिक्षणार्थीयो को योग- आसान एवं प्राणायाम की वृहद जानकारी देते हुए युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक व महामंत्री संकट मोचन ने अभ्यास कराया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भगवान अवधूतराम स्कूल की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हरिद्वार से योग दीक्षा प्राप्त स्वीकृती शर्मा रहीं। शिविर में दिव्यांश (10 वर्ष) व अनुष्का (8 वर्ष) ने जलनेति क्रिया का प्रदर्शन कर सबको हतप्रभ कर दिया। शिविर में भाग ले रहे डॉ सत्यजीत ने 5 दरी व सरकारी अध्यापक राजेश जी ने 6 दरी का दान भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों पर चर्चा की तथा जन जागरूकता रैली व निमंत्रण पत्र वितरण के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के अवसर पर परिवार सहित उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगो से निवेदन भी किया।
रामलीला मैदान चुर्क में 13 जून 2019 से चल रहे सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर 07 जुलाई को सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में माधवी खत्री, शिखा शुक्ला, अर्चना यादव, मोहिनी, राजकुमारी, गुंजन, नीतू मिश्रा, विजयलक्ष्मी, चंद्रावती, राधा, खुशी, साक्षी, सिद्धनाथ पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, राम कुमार कन्नौजिया, सुभाष चंद्र बंसल, प्रशांत सिंह, मनीष अग्रवाल, राकेश खत्री आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।