जिलाधिकारी को पत्र सौंप अंडर लोड संचालन के लिए फार्मूला व सुझाव पेश किये।
– गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेने की अपील।
गुरमा,सोनभद्र।उत्तर प्रदेश ट्रक मालिक कल्याण समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह के अध्यक्षता मे सोमवार की सुबह मारकुंडी मे बैठक संम्पन हुयीं जिसमे ट्रक मालिकों ने कहा कि जिला प्रशासन के सक्ती के बावजूद ओभर लोड परिवहन जारी है।

इससे अंडर लोड चलने वाले मोटर मालिकों को घाटे का सौदा साबित हो रहा है।बैठक के बाद जिलाधिकारी को पत्र सौप कर ओभर लोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने पर फार्मूला सुझाव देते हुए गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिये जाने का फार्मूला सुझाया है।ओभर लोडिंग लोडिंग पंवाइट से सुनिश्चित करने व लोढ़ी टोल प्लाजा पर समिति द्वारा कैम्प लगाकर 24घटे कैम्प निगरानी करना ओभर लोड वाहनों को पकड कर कर जिला प्रशासन को सुपुर्द करना आदि का सुझाव व लिखित इजाजत माँगी है इस पर जिलाधिकारी ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर संकटा प्रसाद यादव, कमलेश यादव “उर्फ” “नेता यादव, इन्द्रदेव पांडेय,संजय चौबे,कृष्ण मुरारी मोर्या,लक्ष्मण गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,चन्द्रशेखर अग्रहरि,श्रीनिवास सिंह,अमित सिंह,सलाऊअदीन,मो0आलम आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal