दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)दुद्धी तहसील क्षेत्र के दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय कादरीनगर व बघाडू के सदर नुरूलहक का शनिवार की रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया। 85 वर्षीय सदर नुरूलहक के असामयिक निधन से मदरसे सहित गॉव में शोक की लहर दौड़ गयी।
महाविद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी कौनेन अली ने बताया कि सदर नुरूलहक काफी समय से हार्ट की बीमारी से ग्रसित थे। शनिवार की रात करीब 2 बजे हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनके निधन से मदरसे ने अपना एक बहुत ही खास सरपरस्त खो दिया है। रविवार की शाम बाद नमाज अस्र उनकी नमाजे जनाज़ा संस्थान परिसर में पढ़ाई जाएगी, तत्पश्चात सुपुर्दे खाक की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मदरसे के संस्थापक हजरत नासीरे मिल्लत सहित प्रबंधक हसनैन अंसारी, हफीज महमूद, मौलाना नजीरुल कादरी, हाफिज अब्दुल रज्जाक, हाफिज मसऊद रज़ा, कारी उस्मान, हाफिज तौहीद, हाफिज सईद अनवर, मौलाना कमालुद्दीन सहित दुद्धी के सदर मु.शमीम अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आवाम से मिट्टी में शामिल होने की अपील की है।