कचनी में 375 ग्राम गांजा के साथ महिला गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो अवैध शराब कारोबारी भी धराये

पिछले चार दिन में एक महिला सहित चार गांजा तस्कर व दो किलो गांजा बरामद

एसपी के निर्देशन में नशे के विरुद्ध कोतवाली का अभियान जारी

सिंगरौली।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टी आई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में आज ग्राम कचनी से छोटी छोटी पुड़िया बना कर गांजा की बिक्री कर रही महिला गांजा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही ग्राम टूसाखांड व तियरा में अवैध रूप से शराब के कारोबार में संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले चार दिन में लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर *चार गांजा तस्कर व आधा दर्जन शराब तस्करो* को जेल भेजा गया। कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही से गांजा व शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

ततसंबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर बसंती गोसाई पत्नी राम सेवक गोसाई उम्र 46 वर्ष निवासी कचनी को उसके घर के सामने बैठ कर पुड़िया बना कर गांजा बिक्री करते कोतवाली पुलिस की विशेष गठित टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला की तलाशी लेने पर उसके पास 375 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बताया गया कि महिला लंबे समय से घर के सामने बैठ कर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर गांजा बिक्री के कारोबार में लगी थी। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया। इसीक्रम में बीती रात ग्राम टूसाखांड निवासी शंकर दयाल शाह व ग्राम तियरा निवासी रामधनी शाह को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया।

*एक महिला सहित चार गांजा व आधा दर्जन शराब तस्कर गिरफ्तार*

गौरतलब हो कि एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही में पिछले चार दिन महिला सहित चार गांजा तस्कर 2 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। 7 जून को विजय शाह 800 ग्राम, 8 जून को मोहन लाल वैश्य 500 ग्राम , 9 जून राम लल्लू बैसवार निवासी नौगढ़ 400 ग्राम व 11 जून को ग्राम कचनी निवासी बसंती गोसाई को 375 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार हुए। इसी तरह आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब तस्करो के खिलाफ भी पुलिसिया कार्यवाही की गई।

*ये है कोतवाली की विशेष टीम*

टी आई मनीष त्रिपाठी दके नेतृत्व में नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में एस आई अभिषेक पांडेय, प्र. आ. अरविंद द्विवेदी, संतोष सिंह,डी एन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार ,प्रवीण सिंह, संजीत कुमार, महेश पटेल व महिला आरक्षक श्यामवती सिंह की विशेष भूमिका रही है।

Translate »