डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्रों ने स्थानीय सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में 11 वृक्षों का रोपण किया । छात्रों ने आंवला और इमली के वृक्षों का रोपण किया ।

कार्यक्रम का नेतृत्व युवा छात्र एवं मंदिर के बाल पुजारी मोहित पाठक ने किया । इस दौरान मौजूद युवा छात्र राजू त्रिपाठी ने छात्रों को जीवन हेतू वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा की मनुष्य का जीवन वृक्षों की देन है यदि वृक्ष नहीँ होंगे तो धरती पे मनुष्य जीवन भी सम्भव नहीँ होगा । वृक्षों से ही हमें सांसे मिलती हैं ! वृक्ष हमारे पर्यावरण में आक्सीजन छोड़ते हैं जिससे की सभी जीव जन्तु साँस ले पाते हैं । वृक्ष हमारे वातवरण को ठंडा रखते हैं । आज के वातावरण में बढ़ रही गर्मी का कारण ग्लोबल वार्मिंग है और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा कारण वृक्षों और जंगलों का कतना है । इसलिये यदि हमें जीवित रहन है तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगने होंगे अन्यथा मनुष्य जाती अंत निश्चित है । छात्रों ने सभी रहवासियों और नागरिकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अनुरोध करते हुए 11 आंवला और इमली के वृक्षों का रोपण किया । वृक्षारोपण के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ,नंदन पाण्डेय ,राज कनौजिया ,धरमवीर निषाद ,अमरजीत ,सर्फूद्दीन ,राकेश पासवान ,अंकित कुमार ,आदि छात्र मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal