ईद के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

image

दुद्धी।(भीमकुमार)कोतवाली परिसर में आज शाम को ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी के एस पांडेय ने किया। एस डी एम ने पीस कमेटी की बैठक को  संबोधित करते हुए कहा कि ईद के त्योहार में साफ स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। नगर पंचायत के चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था समयानुसार प्रतिदिन करने की पूर्ण जिम्मेदारी लिया और कहा पानी को साफ कर आपूर्ति चालू किया जाएगा।  वही अधिवक्ता रामपाल जौहरी ने बिजली सुचारू रूप से मिले और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की अपील की।सी ओ सुनील कुमार विश्नोई  ने कहा कि दुद्धी में सभी त्योहारों को एक अलग अंदाज में मनाया जाता है

image

और हर त्यौहार में आपसी सहयोग देखने को मिलती हैं जो एक मिसाल है।उन्होंने सभी से अपील है कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए। कोतवाल अशोक सिंह ने सभी लोग एकत्रित होकर सुचारू ढंग से त्योहार को मनाये और त्योहार में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी।सुरक्षा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में जगह जगह पुलिस तैनात रहेगी और सी सी टी वी की निगरानी के साथ पुलिस पैनी नजर रखेगी। इस बैठक में डॉ राजकिशोर सिंह,सुरेन्द्र अग्रहरि,नंदलाल अग्रहरी,जितेंद्र श्रीवास्तव,दीपक जौहरी ,मन्नू खां, गौश मुहम्मद, राफे खाँ, सहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »