डीएम ने जन स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पालन के दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 28 मई,2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की नकेल कसते हुए कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से नागरिकों/पात्रों तक पहुंचाया जाय। उन्होंने कहा कि 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन करने के 30 मिनट के अन्दर मांग वाली जगह पर पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने या बीमार पड़ने पर सीधा 108 एम्बुलेंस पर जानकारी देकर मंगायें। इसी प्रकार से प्रसव/गर्भवती महिलाओं के मामले में समय का ध्यान रखते हुए 102- एम्बुलेंस सेवा को फोन करके समय से बुलाकर सरकारी अस्पताल पहुंचकर प्रसव कराकर जच्चा व बच्चा को सुरक्षित रखें। जब जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहेगा, तभी समाज का विकास होगा। ———————————

Translate »