डीएम ने खनन पट्टा क्षेत्र में हुई दुर्घटना की संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रियल जॉच के आदेश दिये

सोनभद्र/दिनांक 27 मई,2019। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने गत 24 मई,2019 को तहसील राबर्ट्सगंज के बिल्ली-मारकुण्डी इलाके में संतोष कुमार सिंह एवं विजय कुमार सिंह के खनन पट्टा क्षेत्र में हुई दुर्घटना की संज्ञान लेते हुए पाया कि खान अधिकारी के रिपोर्ट दिनांक 25 मई,2019 के मुताबिक प्रश्नगत खनन दुर्घटना में रामसेवक पुत्र जगतदेव उम्र 38 वर्ष निवासी पतगढ़ी चोपन व शिव कुमारी पत्नी महेन्द्र लोहार निवासी चुराटीडाड़ी चोपन सोनभद्र की मौत हो गयी है तथा अन्य कई घायल हो गये हैं। मामले की गंभीरता व जनहित से जुड़ा हुआ देखते हुए उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रियल जॉच के आदेश दिये हैं। उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को मजिस्ट्रियल जॉच की जिम्मेदारी देते हुए जिलाधिकारी ने आदेषित किया है कि नामित मजिस्ट्रेट सभी पहलुओं की निष्पक्षता पूर्वक जॉच करेंगें। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की भूमिका सहित रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगें। इसके अलावा बिल्ली-मारकुण्डी खनन क्षेत्र में मजदूरों की विगत अवधि में यानी पहले हुई अप्राकृतिक हुई मौतक के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर जॉच आख्या उपलब्ध करायेंगें। उप जिला मजिस्ट्रेट राबर्ट्सगंज ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्यालय दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय राबर्ट्सगंज में उपस्थित होकर अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

Translate »