जिलाधिकारी ने प्रदूषण, बनाधिकार को लेकर की मन्त्रणा

टाक्सिलजिकल लैब की जल्द स्थापना को लेकर दिया आश्वासन
वनाधिकार की फ़ाइल के निस्तारण के लिये नइ एजेंसी का हो गठन
पंकज सिंह@sncurjanchal
image
म्योरपुर ब्लाक के बनवासी सेवा आश्रम के अतिथि गृह में रविवार को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल,एस डी एम कृपा शंकर पांडेय ने आश्रम की मंत्री शुभा प्रेम से मिलकर आश्रम द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो की जानकारी ली और कार्यो की सराहना की ।इस मौके पर टॉक्सिलजिकल लैब की जल्द स्थापना,बनाधिकार की फाइलों के निस्तारण ,को लेकर मन्त्रणा की गई और  फ्लोराइड प्रभावित गांव को शुद्ध पानी,इन गांव में विशेष मेडिकल कैम्प पर चर्चा हुई।शुभाप्रेम ने कहा कि जिले में 52 हज़ार से ज्यादा वनाधिकार की फाइलों के निस्तारण के लिए अलग से सरकारी एजंसी होनी चाहिए।तभी सही निस्तारण हो सकता है ।उन्होंने एन जी टी द्वारा दिये गए निर्देश के पालन को जमीनी हकीकत में बदलने का आग्रह किया और कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि लैब की स्थापना के लिए जल्द पहल करेंगे।उन्होंने खाड़ी ग्राम उधोग द्वारा निर्मित घानी तेल साबुन मसाला, कपड़े आदि देखे और सराहना की।कहा कि ऐसे कार्यक्रम से रोजगार सृजन संभव है।मौके पर विमल भाई देवनाथ,सिंह केवला भाई,लाल बहादुर सिंह, शिव सरन सिंह।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह , अनूप यादव, आदि उपस्थित रहे।

Translate »