बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद/ अरुण पांडेय)बभनी थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज में बीते 19 दिसम्बर 2018 को हुई चोरी का बभनी पुलिस ने आज खुलासा किया ।
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कालेज चपकी में 19 दिसम्बर 2018 की रात चोरों ने तीन अदद सी सी कैमरा, वायर, और एक हजार लीटर की पानी टँकी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसमे बिद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुकदमा पंजिकृत कराया था।पुलिस ने काफी हाथ पांव मारा लेकिन चोर गिरफ्त से बाहर रहे।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने चपकी गांव में ही एक घर से पानी टँकी बरामद किया है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चपकी निवासी अभय कुमार सिंह को पानी की टँकी के साथ गिरफ्तार किया गया है एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार सिंह निवासी धऱतीडाड थाना बीजपुर अभी फरार है।ग्रामीणों के अनुसार चपकी सहित आस पास के गांवों में समर्सिबल पम्प सहित ट्रेक्टर की बैटरी सहित कई चोरियां हुई है। पुलिस अगर गहनता से पूछताछ करे तो अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है। फिरहाल पुलिस ने अभय कुमार सिंह पुत्र अक्षय कुमार सिंह निवासी चपकी थाना बभनी को धारा 379 के तहत चालान कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
