अपडेट-पेट्रोलपंप में हुई चोरी के मामले में चार के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

image

दुद्धी।(भीमकुमार)कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा पेट्रोल पंप से रविवार को भोर में हुई कैश चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने सुभाष पुत्र महावीर निवासी म्योरपुर की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 71/19 -धारा 380 आईपीसी  मामले में दर्ज कर जांच में जुट गई है ।पुलिस सी सी टी वी खंगालने के बाद जल्द ही कोई नतीजे पर पहुँचने का भरोसा दिया है ।कोतवाली के एस एस आई वंशनारायण सिंह यादव ने बताया कि रविवार की भोर करीब पौने तीन बजे के आस पास हुई चोरी की घटना की सी सी टी वी फुटेज में यह देखा जा रहा है।

image

जिसमें पेट्रोल पंप का स्थानीय कैश काउंटर मैनेजर रात्रि करीब 23: 53 तक कैश मिलान करके बाहर निकलते हुए देखा गया और करीब तीन घंटे बाद  2 :47 बजे भोर में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा लाइट ऑफ़ करने का उसका हाथ सी सी टी वी कैमरे में कैद हैं इसके बाद सी सी टी वी में अंधेरा दिख रहा है ।कोतवाली पुलिस सी सी टी वी को आधार बनाकर अंतिम परिणाम तक पहुँचने में जुटी हुई हैं ।

image

वही यह भी बताया जा रहा है कि नियमित मैनेजर कुछ दिन छुटी लेकर शादी में चला गया था और उसके स्थान पर एक नया मैनेजर प्रभारी के तौर पर रखा गया था ।जबकि स्थानीय काउंटर मैनेजर का कहना है कि शनिवार को बैंक बंद होने तथा मालिक के नही आने के कारण कैश काउंटर पर ही बॉक्स में रखा हुआ था ।वही पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी भोर में करीब 4 बजे हमें दी गई हैं उन्होंने बताया कि घटनाक्रम से कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया है और सी ओ दुद्धी व पिपरी स्वयं मामले की जांच में जुटे हुए हैं जल्द खुलासे की उम्मीद है ।

image

Translate »