चोरी के 39 किलोग्राम एल्युमिनियम विद्युत तार के साथ आरोपी चोर चढ़ा बीजपुर पुलिस के हत्थे

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू में बुधवार की सायं लगभग साढ़े सात बजे के आसपास मुखबीर की सटीक सूचना पर बीजपुर पुलिस ने 39 किलोग्राम चोरी के विद्युत हाइटेंसन एल्युमिनियम तार के साथ एक आरोपी को गिरफ़्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजपुर थाने के उप निरीक्षक द्वय जय प्रकाश श्रीवास्तव व शेषनाथ मिश्रा हमराही आरक्षी पंकज पाण्डेय एवं अरविन्द कुमार के साथ बुधवार की सायं गस्त पर निकले हुए थे उसी दौरान उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश प्रान्त के थाना बैढ़न ग्राम नोनियागढ़ निवासी 20 वर्षीय रामबृच्छ बैगा पुत्र लक्ष्मन बैगा हाल ही में कोडार में कटे हाईटेन्स न एल्युमिनियम बिद्युत तार को लेकर कही बेचने की फिराक में लेकर जा रहा है। उक्त पुलिस टीम ने आरोपी रामबृच्छ को तार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को आई पी सी की धारा 379 व 411 तथा 3/5 इ टी एक्ट के तहत चालान कर सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। जहाँ न्यायाधीश ने आरोपी के आरोप को संगीन देखते हुए उसे जनपद कारागार गुरमा में अग्रिम जमानत तक रखने हेतु निर्देशित किया।

Translate »