प्रभात कुमार
विंढमगंज सोनभद्र।विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत् नक्सल प्रभावितके इलाके में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मतदान का महापर्व में झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे बरखोरहा ग्राम पंचायत में 76 %, धोरपा में 84 %, पकरी में 73 %, बूटबेढ़वा में 62 %, हरना कछार में 61 % सुखडा में 70.3 %, केवाल में 64 %, मुडीसेमर में 77 %, मेदनीखाण में 78.4 %, धरतीडोलवा में 65 %, घिवही 60 %, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ लोकसभा चुनाव के इस महापर्व पर आज सुबह जैसे ही 7:00 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई की ग्राम पंचायत केवाल के बुथ 325 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लगभग आधे घंटे मतदान देर से प्रारंभ हुआ वही सलैयाडीह ग्राम पंचायत के 317 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लगभग 40 मिनट मतदान देर से प्रारंभ हुआ वही बुटबेड़वा ग्राम पंचायत बुथ 319पर ईवीएम मशीन खराब होने से लगभग 40 मिनट देर से मतदान प्रारंभ हुआ किसी भी तरह का कोई घटना दुर्घटना की खबर मतदान के दौरान नहीं रहा