श्रीलंका सरकार का कड़ा फैसला, मस्जिदों को जमा करानी होगी उपदेशों की प्रति

पिछले महीने ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी को लेकर श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत देश की सभी मस्जिदों के लिए उन उपदेशों की प्रति जमा कराना अनिवार्य कर दिया गया है, जो वहां सुनाए जाते हैं।  श्रीलंका सरकार देश में इस्लामी कट्टरपंथ को खत्म करने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है। बता दें कि इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी।

श्रीलंका के धर्म एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मस्जिदों का इस्तेमाल कट्टरपंथी विचारों को फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए। देश के हालात देखते हुए मंत्रालय ने सभी मस्जिदों के ट्रस्टियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह मस्जिदों तो नफरत फैलाने का या कट्टरपंथी गतिविधियों का केंद्र न बनने दें।

Translate »