सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है जिसके लिए जिले ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकाली जा रही है।
आज सोनभद्र नगर में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को मेन चौक से हरी झण्डी दिखा कर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रवाना किया यह रैली नगर का भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौक पर पहुच कर सभा के रूप में सम्पन्न हुई।
सभा को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान करना मतदाता का अधिकार और कर्तव्य दोनो ही है इसलिए प्रत्येक मतदाता अपने मत का स्वतंत्र रूप से , निडर होकर , जाति – धर्म से ऊपर उठकर मतदान करे। इस मतदाता रैली को प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन , जिलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग , नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा , विमल अग्रवाल व चंदन केशरी ने सम्बोधित किया। इस रैली में मुख्य विकास अधिकारी अजय द्विवेदी , एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान , स्वीप प्रभारी आरके भारती , हरीश अग्रवाल , अनिल केशरी, अजहर खां , मोहनलाल केशरी , शिव सवारियां , राजेश जैन , अमित जायसवाल , सुमन केशरी , ठाकुर प्रसाद अग्रहरि , सन्तोष केशरी , नवल वाजपेयी, राधेश्याम बंका एजाज कादरी , राजेन्द्र जैन , विमल जालान , राजू चौरसिया , अशोक जैन समेत सभी व्यापारी रैली में शामिल रहे।