सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेमना गांव के पास बाईक व हाईवा में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक सवार काफी दूर जाकर गिरा।
घटना के बाद शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर जा पहुंचे और घायल को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया।
चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताई है। बताया गया कि प्रदीप पांडेय पुत्र आरआर पांडेय निवासी एनएच थ्री किसी काम को लेकर बीजपुर से बाहर जा रहे थे। सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से उक्त ब्यक्ति घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक युवक का इलाज से संजीवनी अस्पताल एनटीपीसी में चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

