बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे क्लिनिक और हॉस्पिटलों पर कार्रवाई से हड़कंप

सोनभद्र। एक निजी हॉस्पिटल में बुद्धवार को ऑपरेशन के बाद चोपन निवासी तीन वर्षीय अर्पित की  मौत के बाद स्वास्थ विभाग की कुम्भकर्णी नींद टूटी और एक टीम गठित करके अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक व हॉस्पिटलों की जांच शुरू कराया गया।

image

जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने आज जिला मुख्यालय पर बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे क्लिनिक और हॉस्पिटलों पर कार्रवाई किया जिससे निजी हॉस्पिटल संचालको में हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह ने एक जांच टीम  एसीएमओ डा. प्रेमनाथ , डिप्टी सीएमओ डा. वाई प्रसाद , मलेरिया निरीक्षक आनन्द कुमार मिश्रा और चंचल यादव के नेतृत्व में गठित करखे जांच के लिए भेजा। नगर में निकली यह टीम सबसे पहले सिंचाई डाक बंगला रोड पर संचालित हो रहे हाइड्रोसिल एंव बबासीर क्लिनिक पर पहुची जिसके पास जरूरी कागजात नही होने पर नोटिस जारी किया गया वही ठीक सामने मधुरिमा चिकित्सालय पर जांच के दौरान कोई कागज नही दिखा पाने पर सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान हॉस्पिटलों के सील करने की भनक लगते ही अन्य हॉस्पिटल संचालक स्वयं बन्द करके फरार हो गए।

Translate »