
सोनभद्र: घोरावल नगर के अनुसूचित बस्ती में पट्टीदारों में आपस में हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार देर शाम चार महिलाओं समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मकान निर्माण व जमीन सम्बंधित विवाद में हुई मारपीट में चार महिलाएं घायल हो गई। घोरावल कस्बा के वार्ड नं दो निवासी बिफनी देवी (60) पत्नी स्व• श्यामलाल ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि मकान निर्माण को लेकर उसके पट्टीदार रामलाल व उसके परिजनों से शुक्रवार सुबह उसका विवाद हो गया।इस विवाद में रामलाल व उसके परिजनों ने उसे और उसकी बहू मालती देवी (35) के साथ मारपीट की।जिससे वह दोनों घायल हो गए।वही दूसरे पक्ष से कुमारी कविता (18) पुत्री रामलाल ने तहरीर देकर बताया कि जमीन सम्बंधित विवाद को लेकर उसके व उसकी बहन अंजलि (16) के साथ उसके पट्टीदार कलयुग व उसके परिजनों ने मारपीट की। जिसमें वह दोनों घायल हो गईं।सभी घायलों का उपचार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से बिफनी देवी की तहरीर पर रामलाल अजय संजय व संगीता के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से कुमारी कविता की तहरीर पर कलयुग मालती बिफनी व सुरेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal