सोनभद्र ।घोरावल ब्लाक के बागपोखर गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगा ट्रांसफार्मर लगभग एक वर्ष जल गया है।
जिस कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को इस भरी गर्मी में तकलीफ झेलनी पड़ रही है। वहीं उक्त विद्यालय लोकसभा चुनाव का बूथ केंद्र भी है। प्राथमिक विद्यालय बागपोखर के प्रधानाचार्य श्यामलाल ने बताया कि लगभग एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब है। सूचना दी गई लेकिन ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बन सका। विद्यालय में 76 बच्चे पढ़ते हैं, गर्मी का महीना चल रहा है पढ़ाई करने में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस लोकसभा चुनाव में यह विद्यालय बूथ नंबर 46 के नाम से भी चयनित किया गया है जहां बिजली की सुविधा न होने से चुनाव में दिक्कत आ सकती है। शनिवार को जेई विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर को रविवार की शाम या सोमवार की दोपहर तक सुधार दिया जाएगा।