उम्मीदवारों एव उनके प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा प्रेक्षक की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 19 मई,2019 को मतदान दिवस को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद के समस्त उम्मीदवारों एव उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।

image

बैठक में उपस्थित उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता, चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा एवं उसके रख-रखाव, व्यय परीक्षण, शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस व्यवस्था आदि के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देषों के अनुरूप जानकारी दी गयी।
बैठक में व्यय प्रेक्षक दिनेश ननल द्वारा चुनावी व्यय के संदर्भ में बरती जाने वाली सतर्कता के विषय में उपस्थित उम्मीदवारों को जानकारी दी गयी। प्रेक्षक ननल ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार की अधिकतम व्यय सीमा 70 लाख रूपये तक निर्धारित की गयी है। प्रत्येक उम्मीदवार को अपना-अपना व्यय परीक्षण 07, 13  व 17 मई,2019 को कराना सुनिष्चित करें। व्यय परीक्षण के लिए प्रत्येक तीन उम्मीदवारों के लिए चार सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है जिनकी सूची उम्मीदवारों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में प्रेक्षक पुलिस  संजय कुमार ठाकुर द्वारा अपना मोबाइल नम्बर सभी उपस्थित उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों को देते हुए चुनाव प्रचार अभियान की अवधि में किसी प्रकार की धमकी, भय, लालच एवं शान्ति भंग सम्बन्धी समस्या की स्थिति में समाधान के लिए स्वयं से सम्पर्क करने के लिए कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  अंकित कुमार अग्रवाल ने उपस्थित उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों को जनपद के चुनावी तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम, वीवी पैट, डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर,आदर्ष आचार संहिता के पालन करने हेतु जनपद स्तर पर किये गये प्रयास निर्वाचक नामावली, मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र, क्रिटकल, शैडो एरिया, वल्नरेबिल मतदान केन्द्र आदि के विषय में जानकारी दी।
उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में चुनाव प्रचार अभियान के समय आने वाली संभावित समस्याओं के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पूर्ण आष्वासन प्रदान किया गया। बैठक में मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ0 गोडाला किरन कुमार द्वारा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुषल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों की कार्य क्षमता पर भरोसा व्यक्त करते हुए चुनाव सम्बन्धी किसी तरह की समस्या के त्वरित समाधान के लिए अपना मोबाइल नम्बर उपस्थित उम्मीदरवारों/प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया।
बैठक में प्रेक्षक सामान्य  गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस संजय कुमार ठाकुर, प्रेक्षक व्यय दिनेश ननल, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारीगण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी 80-राबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार/प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »