बिजली आपूर्ति व मोबाइल नेटवर्क की अनियमितताओं के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी विकास खंड में चाहे कितने भी विकास कार्य करा दिए जाएं परंतु यहां की मुख्य समस्या बिजली पानी और मोबाइल नेटवर्क हैं बिजली विभाग के दल द्वारा इंडिकेटर के तरह बिजली की आपूर्ति की जाती है इसके समय सारिणी का कोई ठिकाना नहीं होता अचानक बिजली कटौती एक दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों को बुरे हालातों से जूझते हुए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसी लापरवाही के कारण कुछ महीनों पहले एक लाईन लाईन मैन की मौत हो गई और दूसरे को अपना एक हांथ भी गंवाना पड़ गया

image

बताते चलें कि यहां मोबाइल नेटवर्क के बारे में यदि देखा जाए तो एयरटेल बी एस एन एल जीयो  वोडाफोन आदि नेटवर्क संचालित किए जाते हैं पर ये सिर्फ नाम के लिए ही लगाए गए हैं काम इनका इतना घटिया हो चुका है कि न सही से किसी नेटवर्क के माध्यम से बात किया जा सकता है और न ही नेट चलाने के काम आ सकता है जिसके कारण क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के दौरान सिर्फ फोन न लगने के कारण मौतें तुरंत हो जाती है कारण पूछे जाने पर पता चलता  है कि फोन में नेटवर्क न होने के कारण एंबुलेंस न होने के कारण मौत हो गई यदि देखा जाए तो मोबाइल नेटवर्क के खिलाफ अबतक किसी अधिकारी के द्वारा कोई जांच नहीं की गई इस बात को लेकर विजय सुरेंद्र नीरज श्याम कार्तिक राजेश गुड्डू अशोक आदि लोगों ने आकृष्ट कराते हुए उचित जांच कर शिघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »