पूर्वांचल राज्य की स्थापना के बिना मजदूरों के हितों की सुरक्षा नहीं-पूर्वांचल राज्य मोर्चा

सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य की स्थापना के बिना मजदूरों के हितों की सुरक्षा नहीं हो सकती है। देश में सबसे अधिक पलायन अगर किसी जगह से मजदूर करते हैं  वह स्थान यूपी का सबसे पिछड़ा इलाका पूर्वांचल है। उक्त बातें मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार को अधिवक्ता भवन , तहसील प्रांगण, रावटसगंज, सोनभद्र में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा मजदूर दिवस पर  आयोजित एक सभा को संबोधित करते हैं  पवन कुमार सिंह एडवोकेट संगठन प्रमुख कहा कि राष्ट्र का निर्माण व विकास मजदूरों के कंधों पर टिका हुआ है। शासन सत्ता में बैठे लोग मजदूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रहे हैं।

image

  दुनिया के मजदूरों ने एकजुट होकर संघर्ष किया, उसी का परिणाम है कि उनके विकास के लिए नीतियां बनीं। मगर उनकी नीतियों को ईमानदारी से आजतक लागू नहीं किया गया।  वक्ताओं ने संगोष्ठी में  पूर्वांचल राज्य के मुद्दे को समर्थन देने का निर्णय लेते हुए कहा कि जब पूर्वांचल की अपनी नीति व अपना बजट होगा तभी पूर्वांचल तेजी से विकास करेगा।  जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा आज सबसे अधिक किसी जगह से मजदूर काम की तलाश में भटकते हैं तो वह स्थान उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल है।  इसकी वजह है कि मजदूरों के लिए बनायी गयी योजनाओं को केंद्र व राज्य सरकारें ईमानदारी से लागू नहीं करती हैं। गोष्ठी में मजदूरों का आह्वान किया गया कि सभी मजदूर एकजुट होकर पूर्वांचल राज्य की स्थापना के लिए आगे आएं।  मजदूर दिवस का संचालन एडवोकेट पंकज कुमार यादव ने किया ! इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट अतुल कुमार कनौजिया एडवोकेट राजकुमार सिंह एडवोकेट पवन कुमार द्विवेदी एडवोकेट शाहनवाज खान एडवोकेट काकू सिंह ईश्वर जायसवाल संतोष चतुर्वेदी विकास त्रिपाठी अविनाश यादव एडवोकेट बेचन केसरी लव कुश केसरी आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »